मेरी सोंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेरी सोंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 मई 2019

छुट्टियाँ गर्मी की।।।

                      "छुट्टियाँ गर्मी की"
 
गर्मियां शुरू हो गई हैं और साथ ही हमारे बच्चों की छुट्टियां भी।हमसब कितने महीनों से इस छुट्टी का इंतजार करते हैं ।और प्लानिंग करते हैं कि कहाँ घूमने जाया जाए।जब हम मिलकर बातें करते हैं तब बच्चों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहता।वो बड़े ध्यान से बड़ो की बातें सुनते हैं।और जब प्लानिंग हो जाती है तब उनका उत्साह देखने को बनता है।

यही समय होता है जब बच्चे परीक्षा और स्कूल से कुछ दिन के लिए छुटकारा पाते हैं।यह समय बच्चे सिर्फ घूमना फिरना और पूरी तरह से मस्ती करना चाहते हैं।
ऐसे में हमें भी थोड़ा बच्चों का साथ देना चाहिए।उनकी मर्जी जानना चाहिए कि वो किस तरह से अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं।बच्चें भी अपनी बात को खुल कर बताना चाहते हैं। तो बच्चों की सुनिए और उन्हें ऐसे जगह पर लेकर जाइये जहाँ वह पूरी मस्ती करें और आप भी उनके साथ बच्चे बनकर उनका साथ दें।।
और कोशिश करें की उनका ये हॉलिडे फुल मस्ती भरा हो।जिसे वह हमेशा याद रखें।।।।

Diva's recipes of

बनाना ओट्स स्मूदी

आजकल सेहत का ध्यान किसे नहीं रहता।सभी अपने तरीके से अपना अपना ख्याल रखते हैं। जरूरी भी है।आज के दौड़ भाग की जिंदगी में। और जल्दी ...